ऊधम सिंह नगर

काम के बोझ से लोनिवि के अधिकारी कर्मचारी बेहाल सण्डे को भी बुलाई जा रही मीटिंग, नहीं कर पा रहे त्यौहारों की तैयारी

सौरभ गंगवार

रूद्रपुर। त्यौहारों पर सरकारी दफ्तरों में काम के बोझ ने अधिकारी कर्मचारियों की मुश्किलंें बढ़ा दी है, आलम यह है कि रविवार को छुट्टी के दिन भी अधिकारियों को मीटिंगों में जाना पड़ रहा है। दबी जुबान में अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों को कोसते नजर आ रहे हैं।

हफ्ते भर काम की थकान के लिए रविवार को सरकारी दफतरों में रविवार को अवकाश की व्यवस्था रहती है, लेकिन पिछले कुछ समय से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रविवार की छुट्टी भी नसीब नहीं हो रही जिसके चलते त्यौहारों के सीजन में अधिकारी अपने घरों में दिवाली की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग में हालात इतने बदतर है कि शाम को ड्यूटी टाईम के बाद भी काम करना पड़ रहा है यही नहीं रविवार के दिन भी मीटिंगें बुलाई जा रही है।

दरअसल सीएम के निर्देश पर प्रदेश भर में सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है इसके अलावा नई सड़कों का निर्माण भी समय से करने की हिदायत दी गयी है। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। काम के दबाव से अधिकारी कर्मचारी परेशान नजर आ रहे हैं, और दबी जुबान में उच्चाधिकारियों को कोस रहे हैं। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि साल में एक बार दिवाली का त्यौहार आता है, उनका भी घर परिवार है, दिवाली उन्हें भी मनानी है लेकिन उच्चाधिकारी सण्डे को भी मीटिंग बुलाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। लगातार काम के बोझ के चलते कई अधिकारी कर्मचारी अवसाद में हैं।।

error: Content is protected !!
Call Now Button