Monday, October 14, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

मुख्य विकास अधिकारी ने बाल श्रम,भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह पर प्रभावी रोक लगाने के अधिकारियों को दिये निर्देश

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर । मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जनपद में बाल श्रम, भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये उन्होने विकास भवन सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए कहा कि बालश्रम, भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह अपराध है इसलिए सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए नियमित छापेमारी करें व बालश्रम भिक्षावृत्ति कराने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बाल श्रम कानूनी अपराध है इसके लिए जन-जन को जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि भोजन, खेल, पढ़ाई हर बच्चें का अधिकार है। उन्होने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी के रूप में काम कराना बाल मजदूरी में आता है मजदूरी कराने वालों को दो साल की जेल एवं 50 हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होने जनपद में औद्योगिक संस्थानों, दुकानों, ढाबों, खोखा, ठेली, ईट भट्टों आदि में सहायक श्रमायुक्त, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी, प्रोबेशन, शिक्षा, पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर नियमित छापेमारी करने के निर्देश दिये उन्होेने कहा कि अगर बाल श्रम व भिक्षावृत्ति करते बच्चें पाये जाते है तो उन बच्चों को शिक्षा हेतु नजदीकी प्राथमिक विद्यालयों अथवा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क आवासीय विद्यालय काशीपुर, गदरपुर व सितारगंज में दाखिला करवाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चें निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विवाह रोकने हेतु टास्क फोर्स टीमों को सक्रिय होकर क्षेत्रों का भ्रमण करने तथा स्वंय सेवी संस्थाओं, जनता व जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने भी अवगत कराया कि माह अप्रैल से वर्तमान तक बच्चों के 151 फोन कॉल प्राप्त हुए हैं जिसमें से 76 बालक व 75 बालिकाएं इस माह में 6 जागरूकता व 5 रेस्क्यू कार्यक्रम किए गए हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बाल श्रम रोकने हेतु रेस्क्यू अभियान बढाने के निर्देश दिए उन्होंने सभी विद्यालयों के खेल के मैदान तथा सभी सार्वजनिक स्थलों पर लाइट व कैमरे की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व बाल कल्याण समिति को जनपद के सभी मदरसों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं व नंदागौरा, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं के बारे में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी के.एस.रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, सहायक श्रमायुक्त अरविन्द सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रेमलता आदि उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button