निकिता सिंह ने 139 वीं. रैंक हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। रामपुर मनिहारान विकास खंड के गांव उमाही कला निवासी छात्रा
निकिता सिंह ने ज्वाइंट सीएसआईआर यूसीजी नेट जेआरएफ परीक्षा में 139वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। छात्रा निकिता सिंह की इस उपलब्धि पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त है। गौरतलब है कि रामपुर मनिहारान विकास खंड के गांव उमाही कला निवासी डा.हरिराम प्रख्यात चिकित्सक रहे हैं जिन्होंने सदैव समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके पौत्र प्रवीण चौधरी की होनहार बेटी निकिता सिंह ने हाल ही में सम्पन्न हुई सीएसआईआर यूसीजी ने जेआरएफ परीक्षा में 139वीं रैंक हासिल की है। छात्रा निकिता सिंह के दादा इंजी. भोपाल सिंह ने बताया कि उनकी पौत्री निकिता सिंह बचपन से ही होशियार है। निकिता सिंह ने बीएससी व एमएससी जंतु विज्ञान विषय से महाराज सिंह कालेज से की है। इससे पूर्व गेट की परीक्षा भी क्वालीफाई कर चुकी है। उन्होंने बताया कि निकिता सिंह अब पीएचडी करेगी जिसके लिए सरकार द्वारा उसका चयन स्कॉलरशिपि के लिए भी किया गया है।
निकिता सिंह की सफलता पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी
निकिता सिंह की इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व सरफराज खान,
एमएलसी शाहनवाज खान, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. विजेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन चौ. तेजसिंह, अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचाारिणी सभा के प्रधान देवराज चौधरी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन चौ. भूपेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चौ. नक्षत्र सिंह, महाराज सिंह कालेज के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. ओमदत्त आदि ने खुशी जाहिर करते हुए निकिता सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है।।