Friday, October 18, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

बेकार से चमत्कार” प्रदर्शनी: एनसीसी कैडेट्स ने किया रचनात्मकता का प्रदर्शन

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय, रुद्रपुर की 78 बटालियन हल्द्वानी की एनसीसी इकाई द्वारा आज महाविद्यालय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत “बेकार से चमत्कार” विषय पर एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में एनसीसी कैडेट्स ने बेकार और अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर नए और उपयोगी सामान का निर्माण किया, जिससे उन्होंने अपनी रचनात्मकता और नवाचार को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी, अपर्णा सिंह, ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “यह प्रदर्शनी केवल कचरे को उपयोगी वस्तुओं में बदलने का प्रयास नहीं है, बल्कि यह सोचने की प्रेरणा देती है कि हम किस प्रकार अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर सकते हैं। कैडेट्स ने अपनी कल्पनाशीलता और मेहनत से यह साबित कर दिया है कि यदि सही दृष्टिकोण हो तो बेकार चीजें भी बहुमूल्य बन सकती हैं।”

प्राचार्य सर्वजीत सिंह ने भी कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में जिम्मेदारी, रचनात्मकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देती हैं। मुझे गर्व है कि हमारे महाविद्यालय के कैडेट्स ने अपनी कला और कौशल का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है।”

प्रदर्शनी में उपस्थित प्रोफेसर रविन्द्र सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा, “कैडेट्स ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है, बल्कि यह भी सिखाया है कि हमें अपने आसपास की चीज़ों को किस प्रकार से नवाचारी दृष्टिकोण के साथ देखना चाहिए।”

इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न रचनाओं की सराहना की। कैडेट्स द्वारा बनाई गई वस्तुओं में पुराने अख़बार से बनी वस्तुएं, प्लास्टिक की बोतलों से बने गमले और बेकार वस्तुओं से बनी वाल हैंगिंग के अद्वितीय नमूने शामिल थे। इस कार्यक्रम में प्रो. हेमलता सैनी, प्रो राजेश कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के सभी कैडेट्स उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!
Call Now Button