Monday, December 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

गदरपुर में फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर एवं कारतूस बरामद

सौरभ गंगवार

गदरपुर। रतनपुरा में फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने घटना के 12 घण्टे के भीतर ही लाईसेंसी रिवाल्वर, और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गदरपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत रतनपुरा क्षेत्र निवासी अमर सिंह मक्कड पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिह निवासी ग्राम रतनपुरा थाना गदरपुर द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पडोस मे रहने वाला सिमरजीत सिंह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा न. 01 द्वारा घर के अन्दर घुसकर जाने से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया मामले में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम रतनपुरा न0 01 को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से से घटना मे प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल .32 बोर और 2 जिन्दा कारतूस मूल शस्त्र लाईसेंस,बरामद किया गया आरोपी के शस्त्र लाईसेंस की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान , उपनिरीक्षक पवन जोशी, कांस्टेबल गोरखनाथ, कैलाश मनराल, कुन्दन सिंह आदि शामिल थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button