सड़क किनारे नशे में पड़ा मिला सिपाही, निलंबित
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सड़क पर नशे में धुत मिले सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच सर्किल अधिकारी को सौंपी गई है। दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें अटरिया रोड पर एक गली में वर्दी पहने सिपाही नाली के किनारे बेसुध पड़ा नजर आ रहा है। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में बेसुध सिपाही सड़क किनारे नशे में धुत होकर लेटा दिख रहा है और उसके आस-पास से लोग गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिपाही कुछ समय पहले झनकइया थाने में तैनात था। वायरल वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसपी सिटी को मामले की जानकारी करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। इसमें दिख रहा सिपाही पुलिस लाइन में तैनात जितेंद्र कुमार है। वह आठ सितंबर से अनुपस्थित चल रहा है। वीडियो में उसकी जो स्थिति दिख रही है, उसके बाबत उससे जवाब तलब किया जाएगा। पुलिस लाइन से उसकी अनुपस्थिति के बारे में भी रिपोर्ट बनाई जा रही है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता, डड्ढूटी पर लापरवाही और पुलिस की छवि धूमिल करने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।।

