पशुपालन विभाग में प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां पशुपालन अधिकारी को नहीं है नियमों की जानकारी
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर । जिला मुख्यालय पर पशुपालन विभाग के अधिकारी इस कदर मनमानी पर उतारू है कि वह सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करना भी जरूरी नहीं समझते नियमानुसार सरकारी दफ्तरों में प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल के चित्र लगाये जाने अनिवार्य हैं लेकिन जिला मुख्यालय पर तैनात पशुपालन अधिकारी कार्यालय में इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।
आपको बता दें सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा मुख्यमंत्री और राज्यपाल के चित्र लगाये जाने अनिवार्य है। जिला मुख्यालय पर लगभग सभी अधिकारियों के कार्यालयों में इस प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है लेकिन पशुपालन अधिकारी डा. एसबी पांडे इस प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत नहीं समझते। यही कारण है कि उनके कार्यालय में अभी तक गांधी जी के अलावा उनके बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चित्र लगा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी का चित्र भी बेहद पुराना हो चुका है, ज्यादातर कार्यालयों में अब उनकी नई तस्वीर लगायी जाती है। लेकिन यहां नई तस्वीर लगाना तो दूर पशुपालन अधिकारी के कार्यालय में राष्ट्रपति और राज्यपाल तक के चित्र ही गायब हैं। पशुपालन अधिकारी डा. एसबी पांडे ने 13 जुलाई 2022 को यहां कार्यभार ग्रहण किया था, तब से अब तक उन्हें प्रोटोकॉल का पालन करने की याद नहीं आयी उन्होंने यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपना ऑफिस तो चमका दिया लेकिन प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत नही समझी।।

