विकास में रोड़ा बन रहे पूर्व विधायक ठुकराल गांधी पार्क में नये प्रोजेक्ट से जाम की समस्या का हो सकता है समाधान लखनऊ की तर्ज पर अंडर ग्राउण्ड पार्किंग और सुंदर पार्क शहर के लिए बनेगा वरदान गांधी पार्क का अस्तित्व भी रहेगा बरकरार
सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। शहर के गांधी पार्क में अंडरग्राउण्ड पार्किंग और उसके उपर सुंदर पार्क की योजना शहर के लिए वरदान बन सकती है। डीएम उदयराज सिंह ने लखनऊ की तर्ज पर गांधी पार्क में अंडरग्राउण्ड पार्किंग और उसके ऊपर गांधी पार्क को यथावत रखने का जो ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है उससे शहर में जाम की समस्या से छुटकारा काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। लेकिन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर मे विकास के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर रोड़ा अटका रहे हैं।
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने जिले में कार्यभार संभालने के बाद से ही यहां की कई ज्वलंत समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश की है। किच्छा रोड पर दशकों से कलंक बना कचरे का पहाड़ आज उनके प्रयासों से खत्म हो चुका है और वहां पर सुंदर पार्क बनाने की योजना पर काम चल रहा है। शहर में ठेली फड़ की भरमार के चलते लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए डीएम के प्रयासों से वेंडिंग जोन का प्रोजेक्ट भी आज धरातल पर उतर रहा है। शहर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए भी डीएम के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। भूरारानी क्षेत्र के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी अंडर पास निर्माण की मांग के लिए भी जिलाधिकारी के प्रयासों से स्वीकृति मिल चुकी है। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने ये सभी काम व्यापक जनहित में बिना किसी लाग लपेट के किये हैं और ना ही उन्होंने इन कामों का श्रेय लेने की कोशिश की है। रूद्रपुर में वर्षों से चली आ रही पार्किंग की समस्या को लेकर भी जिलाधिकारी खासे गंभीर है। पार्किंग नहीं होने के कारण शहर में जहां तहां लोग वाहनों को पार्क कर देते हैं, जिससे जगह जगह जाम की समस्या रहती है। मुख्य बाजार में वाहनों की भरमार के कारण अकसर लगने वाले जाम से व्यापारियों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। बाजार में जाम की समस्या के कारण लोग खरीददारी करने के लिए मुख्य बाजार में जाने के बजाय शॉपिंग मॉल में जाना पसंद करते हैं। अगर बाजार आने वालों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो तो व्यापारियांे का कारोबार और बढ़ सकता है, लेकिन कुछ लोग विकास में सहयोग करने के बजाय जिलाधिकारी की दूरदर्शिता पर संदेह करके इसमें बाधक बन रहे हैं।

हाल ही में जिलाधिकारी उदय राज सिंह अपनी सेवा अवधि पूरी कर चुके थे लेकिन उनके काम के प्रति निष्ठा को देखते हुए ही शासन ने उन्हें तीन माह का सेवा विस्तार दिया है, ऐसे अनुभवी जिलाधिकारी का जिले में तैनात होना वास्तव में जनपदवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। लेकिन शहर के विकास और जनहित के कामों पर कुछ लोग राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गांधी पार्क के लिए बनाये गये ड्रीम प्रोजेक्ट पर कुछ लोग राजनीति करने से बाज नहीं आ रह हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल इस मामले में बयान दे रहे हैं कि गांधी पार्क का अस्तित्व खत्म हो जायेगा जबकि जो योजना बनायी है उसके तहत गांधी पार्क को पहले से अधिक सुंदर बनाया जायेगा पार्किंग गांधी पार्क के बेसमेंट में होगी पार्किंग के उपर गांधी पार्क को हरा भरा और सुंदर बनाया जायेगा यानि गांधी पार्क वर्तमान स्थिति से कुछ फुट ऊंचा हो जायेगा यातायात के बढ़ते दबाव और पार्किंग की समस्या को देखते हुए कई बड़े शहरों में इस योजना पर काम किया गया हैं। मौजूदा जिलाधिकारी उदय राज सिंह जब लखनऊ में नगर आयुक्त के रूप में तैनात थे तब वहां भी उन्होंने इस तरह का प्रयोग करके वहां के लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाई थी अब रूद्रपुर में उनका यह प्रयास शहर के लिए वरदान साबित हो सकता है। करोड़ों रूपये के इस प्रोजेक्ट पर इस तरह राजनीति होती रही तो यह ड्रीम प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जा सकता है।।

