Monday, December 1, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

सीएनजी टैम्पो यूनियन अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास ने किया ध्वजारोहण

सौरभ गंगवार 

रुद्रपुर सीएनजी टैम्पो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास ने शहर के गांधी पार्क में देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों से ध्वजारोहण कराया दर्जनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में अनसुनी आवाज के कश्मीर सिंह, दर्पण न्यूज के अर्जुन कुमार

टैंपो के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास,डॉल्फिन कंपनी अध्यक्ष ललित सक्सेना और समाजसेवी किरण पांडे विश्वास ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

जिसके बाद राष्ट्रीय गान का उद्घोष किया गया इस दौरान सीएनजी टैम्पो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास ने कहा कि जहां एक तरफ पूंजीपतियों को ऐसे आयोजनों पर मान्यता दी जाती है तो वहीं टैम्पो यूनियन और श्रमिक संगठनों ने देश के चौथे स्तंभ को मान्यता देते हुए उनके करकमलों से ध्वजारोहण कराया गया है।

उन्होंने कहा कि कलम को पहले पायदान पर लाने की यह शुरुआत है हम बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे इस कार्यक्रम मे पत्रकारों ने शामिल होकर हमारा हौसला बढ़ाया है मैं सभी का धन्यवाद करता हूं, इसके बाद मजदूर और टैम्पो चालकों ने रुद्रपुर से लेकर दिनेशपुर तक बाइक टैम्पो के साथ रैली निकाली जिसका नेतृत्व अध्यक्ष सुब्रत विश्वास ने किया इस दौरान दर्जनों यूनियन के पदाधिकारी और श्रमिक संगठनों के कार्यकता मौजूद थे।

डॉल्फिन कंपनी अध्यक्ष ललित,सीएनजी टेंपो यूनियन अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास,आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष महिला किरण पांडे विश्वास,कांग्रेस पार्टी युवा नेता एडवोकेट संजय आईस,पत्रकार अर्जुन कुमार,पत्रकार कश्मीर राणा,पत्रकार सलीम,टेंपो यूनियन उपाध्यक्ष इंद्रपाल,गजेंद्र,कृपाल,रमेश,विनोद,उमेश,राजेश,हरपाल,बृहस्पति,राकेश,विनोद,राजेश सक्सेना,असलम मोहम्मद, गोविंद विश्वास,अनुज राय आदि लोग उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button