ऊधम सिंह नगरराजनीति

“आखिर कौन है जावेद ? जो विधायक को कर रहा है बदनाम यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है ओर इसकी जांच होने चाहिए। विधायक

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर चैक प्रकरण पर स्पष्ट रूप से कहा की कोई भी आर्थिक सहायता का चैक बटाने की तहसील स्तर से बहुत पारदर्शी प्रकिया की जाती है चैक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बकायदा रजिस्टर मे हस्ताक्षर व सभी जरूरी प्रकिया के बाद चैक सौपा जाता है ऐसे मे पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा चैक पाने वाले के साथ की गयी प्रेसवार्ता मे लगाये गये आरोप निराधार है ओर उस व्यक्ति द्वारा चैक न मिलने पर न तो विधायक कार्यालय सम्पर्क किया गया ओर तहसील स्तर चैक प्राप्त न होने की जानकारी दी गयी।

वही विधायक बोले मुख्यमंत्री राहत कोष से आज तक हजारों चैक बाटे जा चुके है आज तक ऐसी घटना सामने नहीं आयी है यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है ओर इसकी जांच होने चाहिए साथ हीं रिकॉडिंग मे जो भी लोग बात कर रहे है उसकी जांच हो ओर किसके इशारे पर चैक पाने वाले ने यह कार्य किया यह जांच होने पर साफ होगा ओर जो चैक न मिलने का आरोप लगा रहा है आखिर उसको तहसील से चैक बिना कोई जटिलता के मिल भी जाता यह सोचने की बात है, विधायक बोले उनके कार्यकाल मे सभी कार्य बहुत पारदर्शिता से होते आ रहे है ओर पूर्व जनप्रतिनिधि अपनी दस साल की नकामी छुपाने के लिये आये दिन निराधार आरोप लगाते रहते है जिनका कोई आधार नहीं होता

विधायक बोले उनके द्वारा किये दो साल के कार्यकाल मे विकास कार्य से वह बोखला गये है ओर उनके पास अपने कार्याकाल की कोई उपलब्धि गिनाने को कुछ नहीं है।।

error: Content is protected !!
Call Now Button