Sunday, October 19, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

आज शाम स्वदेशी दीपावली मेले में पहुंचेगें सांसद अजय भट्ट

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। नगर निगम द्वारा पहली बार गांधी पार्क में आयोजित स्वदेशी दीपावली मेला अब पूरे यौवन पर है। 14 अक्टूबर से शुरू हुआ यह मेला 21 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें हर दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और स्वदेशी उत्पादों की रौनक देखने को मिल रही है। आज मेला और भी खास हो जाएगा जब पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद अजय भट्ट बतौर मुख्य अतिथि शाम को मेले में पधारेंगे। उनके साथ विधायक शिव अरोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों के अलावा, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और क्षेत्रीय कलाकार भी भाग ले रहे हैं।

मेले में रोजाना सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे नृत्य, गायन और पारंपरिक कार्यक्रम मेले की रौनक को और भी बढ़ा रहे हैं। हर दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे आयोजकों का उत्साह भी चरम पर है। नगर निगम की ओर से मेले के सफल आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे महापौर विकास शर्मा ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचने की अपील की है। उनका कहना है कि यह मेला स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत संगम है, जो रूद्रपुर की नई पहचान बनेगा।

error: Content is protected !!
Call Now Button