किशोर से दुष्कर्म मामले को रफा दफा करने का आरोप – समझौते के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ा – निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को कमिश्नर से की शिकायत
किशोर से दुष्कर्म मामले को रफा दफा करने का आरोप
– समझौते के बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ा
– निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को कमिश्नर से की शिकायत
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। शहर के वार्ड नंबर 14 भदईपुरा क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण में अब कुमाऊं मंडल आयुक्त से शिकायत की गई है।
भदईपुरा निवासी राकेश यादव पुत्र स्वर्गीय नन्हूं सिंह ने आयुक्त कुमाऊं को शिकायती पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और पॉक्सो एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि वार्ड नंबर 14 निवासी एक नाबालिग छात्र (कक्षा 11, सरस्वती विद्या मंदिर) के साथ धर्मवीर गंगवार पुत्र तुला राम द्वारा कथित रूप से डरा-धमकाकर और बहला-फुसलाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए गए। इस कृत्य की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
राकेश यादव का आरोप है कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद स्थानीय पुलिस चौकी रमपुरा के कुछ अधिकारियों और कथित दलालों की मिलीभगत से आरोपी धर्मवीर गंगवार को समझौते के बाद पुलिस हिरासत से मुक्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, पुलिस चौकी रमपुरा में लगे सीसीटीवी कैमरों में कथित समझौते की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड है, जिसे देखने से सच्चाई सामने आ सकती है।
राकेश यादव ने कहा कि यदि मामले की गहराई से जांच की जाए तो आरोपी के खिलाफ नाबालिगों से संबंधित अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के नाते उन्होंने यह शिकायत आयुक्त कुमाऊं को भेजी है ताकि सामाजिक अपराधी को संरक्षण देने वालों की भूमिका की भी जांच हो सके और दोषियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।।

