रैली निकालकर किया जागरूक ली पर्यावरण सुरक्षा की शपथ रुद्रपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम व सामाजिक संगठनों ने चलाया अभियान
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। पर्यावरण दिवस पर प्रशासन व रुद्रपुर नगर निगम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस और जीरो वेस्ट इवेंट के दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जो अटरिया पुल से सिडकुल ढाल तक निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए और जनता को स्वच्छता और हरितता के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर पौधारोपण अभियान और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सभी उपस्थित लोगों ने शहर को स्वच्छ और हरित बनाने की शपथ ली। इस मौके पर उपायुक्त शिप्रा जोशी ने कहा यह दिन हमें हमारे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हमें मिलकर इसे स्वच्छ और सुरक्षित रखना है। कार्यक्रम के दौरान जीरो वेस्ट को प्रोत्साहित करने के लिए पुनः उपयोग योग्य कटलरी का इस्तेमाल किया गया और किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया जीरो वेस्ट इवेंट के दौरान पुनः उपयोग योग्य कटलरी का इस्तेमाल किया गया और किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया। इस आयोजन में महिलाओं की स्व-सहायता समूह नारी शक्ति को भी प्रोत्साहित किया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को प्रबंधित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सहायक आयुक्त राजू नबियाल ने कहा, हम सभी को अपने दैनिक जीवन में जीरो वेस्ट की अवधारणा को अपनाना चाहिए और प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करना चाहिए साथ ही समूह की प्रतिनिधि व ब्रांड एम्बेसडर नीलम कोहली ने बताया हमारा उद्देश्य इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया, वहीं जीरो वेस्ट इवेंट के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और रियूजेबल कटलरी उपयोग करने की आदत डालने का संदेश दिया गया कार्यक्रमों में उपायुक्त शिप्रा जोशी, सहायक आयुक्त राजू नबियाल,साथ ही समूह के प्रतिनिधि अनिल शर्मा,नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीलम कोहली और उनकी टीम के साथ ही रोटरी क्लब के सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए जिनमें रोटेरियन क्लब के ओ.पी. सिंघल,सुमित बेहल,गौरी गगनेजा और अनिल अग्रवाल अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए।।