Tuesday, October 22, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण

सौरभ गंगवार 

रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पंतनगर के गॉधी हॉल में 05 अप्रैल से 10 अप्रैल तक द्वितीय चरण प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा जिसकी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह व नोडल कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि विधानसभावार कांउन्टर लगाये व कार्मिक सहायता केन्द्र भी बनाये ताकि कार्मिकों को इधर-उधर न भटकना पडे़ उन्होने कार्मिकों के लिये उचित जलपान की व्यवस्था करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये उन्होने कहा कि कार्मिकों से प्रशिक्षण के दौरान ही इडीसी फार्म जमा कराये व जिन कार्मिको को इडीसी नही मिला है उन्हे इडीसी फार्म भी दिया जाये उन्होने नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल को निर्देश दिये कि सभी मतदान कार्मिको को समुचित सैद्धांतिक व व्यवहारिक ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाये ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने बताया कि 05 अप्रैल को विधानसभा काशीपुर 954 कार्मिकों व जसपुर के 776 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों निर्देश दिये कि सभी कार्मिक समय से शतप्रतिशत प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें इसमे किसी भी प्रकार कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।

 

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय,नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल,नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया,एआरओ मनीष बिष्ट,परियोजना निदेशक अजय सिंह,मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत,उप नगर आयुक्त शिप्रा पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button