46वीं वाहिनी पीएसी से 09 माह का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर 194 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा ली गयी देश सेवा की शपथ
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। 46 वीं वाहिनी पीएसी में दिनांक 15.06.2023 से नागरिक पुलिस के प्रशिक्षार्थियों का 09 माह का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जिसमें से आज दिनांक 31.03.2023 को 194 प्रशिक्षार्थियों द्वारा सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर दीक्षांत परेड में सम्मिलित होकर देश सेवा सुरक्षा की शपथ ली गयी।
दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि वी. मुरुगेशन, निदेशक सर्तकता/अपर पुलिस महानिदेशक सी.आई.डी. रहे जिनके द्वारा पंकज भट्ट, सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी , की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा 09 माह तक चले गहन प्रशिक्षण में उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षको व प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें।
1. सर्वोत्तम उप-निरीक्षक अध्यापक सुभाष चन्द्र जोशी
2. सर्वोत्तम आई.टी.आई. एच.सी.पी देवेन्द्र सिंह
3. उच्च टोली प्रदर्शन टोली आई.टी.आई. कर्मचन्द्र
4. सवोत्तम पी.टी.आई. दीपक बिष्ट
5.उच्च टोली प्रदर्शन पी.टी.आई. दीपक कन्याल
सर्वोत्तम प्रशिक्षुओं मेंः-
1.पुलिस प्रशिक्षण में प्रथम विकास कुमार
2.अनुशासित कैडिट वीरेन्द्र सिंह अधिकारी
3.वाह्य कक्षः अभिषेक कुमार
4.कम्पयूटर साईबर क्राईम शैलेन्द्र
5. शस्त्र प्रशिक्षण सुरेन्द्र सिंह
6.सर्वांग सर्वोत्तम कैडित गणेश काण्डपाल आदि रहे।
09 माह तक चले प्रशिक्षण में पाठ्यक्रमानुसार अन्तः कक्ष एवं वाह्य कक्ष में प्रतिदिन फिजिकल ट्रेनिंग, कम्पयूटर प्रशिक्षण/साईबर क्राईम, डिजास्टर मैनेजमैन्ट, सीसीटीएनएस आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, तथा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों से आए बुद्विजीवियों द्वारा कानूनी एवं अन्य विषयों की जानकारी दी गयी। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सफल रिक्रूट आरक्षियों को अपने कार्य क्षेत्र में पूर्ण ईमानदारी से कार्य करने तथा प्रशिक्षण पूर्ण करने की शुभकामनाए प्रदान की गयी तत्पश्चात् सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को प्रतीक चिन्ह भेट कर अपनी गरिमामय उपस्थिति हेतु आभार व्यक्ति किया गया।।