फूलों की सुंदरता से महकी सामिया
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर। जिला मुख्यालय रुद्रपुर के काशीपुर रोड स्थित सामिया इंटरनेशनल ग्रुप की सबसे बड़ी टाउनशिप सामिया लेक सिटी के हालात दिनों दिन बेहतर होते जा रहे हैं और इसमें सबसे खास बात यह है कि नए प्रबंधन के कुशल नेतृत्व में लेक सिटी आजकल अपने सौंदर्यकरण के लिए भी प्रसिद्ध होने लगी है।

खास बात यह है कि अब वर्तमान में सामिया लेक सिटी के भीतर शानदार हरियाली के साथ फूलों की सुंदरता और 6 एकड़ की विशाल सुंदर झील भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। सामिया लेक सिटी के भीतर वसंत ऋतु से ही अब यहां फूलों की सुंदरता ने इस लेक सिटी में जहां एक अच्छी खासी रौनक पैदा कर दी है, वहीं अब सामिया लेक सिटी की इस सुंदरता में चार चांद लगे दिखाई देने लगे हैं। स्थानीय लोगों की भी माने तो अब वर्तमान में सामिया लेक सिटी रुद्रपुर एवं आसपास के लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गई है । 123 एकड़ के विशाल भूखंड में यहां पर सामिया इंटरनेशनल ग्रुप ने हर वर्ग के लिए जिस तरह से अपने एक घर का सपना होता है वह बनाकर के तैयार किया और यहां पर 1200 से अधिक परिवार वर्तमान में निवास कर रहे हैं और लोगों का लगातार अब लेक सिटी में आवागमन बनता चला जा रहा है।

विगत वर्ष भले ही सामिया लेक सिटी के ऊपर कुछ समय के लिए संकट के बादल मंडराए हों लेकिन सामिया ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर जमील अहमद ने जिस तरह से अपनी सूझबूझ और धैर्य का परिचय देते हुए उस संकट का डटकर मुकाबला किया और तत्काल नए प्रबंधन की नियुक्ती के बादउसके परिणाम भी अब सामने दिखाई देने लगे हैं। खास बात यह है कि जिन उम्मीदों के साथ सामिया इंटरनेशनल ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर जमील अहमद ने नए प्रबंधन की मजबूत तैनाती की तो वहीं नए प्रबंधन ने भी अपने सीएमडी के उम्मीद पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी और यही कारण है कि अब सामिया इंटरनेशनल ग्रुप की उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सौंदर्यता से भरपूर और फलदार पौधों एवं हरियाली से लकदख यह लेक सिटी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगी है। सामिया लेक सिटी में विशाल झील में जहां आधा दर्जन सफेद हंसों का जोड़ा और अन्य पक्षियों का झुंड यहां पर अठखेलियां करते हुए बच्चों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं।।

