Monday, December 1, 2025
ऊधम सिंह नगर

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ऑनलाईन पोर्टल से सम्बन्धित प्रशिक्षण कराने के दिये

सौरभ गंगवार
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि जनपद का गदरपुर विकास खण्ड आकांक्षी ब्लांक चिन्हित है। इसलिये सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय करते हुये सभी योजनाओं से आछांदित करते हुए ब्लाक के जनता का जीवन स्तर, आर्थिक, सामाजिक रूप से मजबूत करें उन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लाक में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं पानी, विद्युत, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय, कृषि, उद्यान, मत्स्य, मौन पालन, पशुपालन आदि एक छतरी के नीचे देना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत माह जनवरी 2024 में देश के 112 आकांक्षी जनपदों में 28वीं डेल्टा रैकिंग प्राप्त की गयी है एवं आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत देश में 500 आकांक्षी विकासखण्डों में विकासखण्ड गदरपुर माह सितम्बर 2023 में 220वीं डेल्टा रैंकिंग प्राप्त की है। ऑंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा डेटा ऑनलाईन पोर्टल पर समय से एवं ठीक प्रकार से न भरे जाने  पर मुख्य विकास अधिकारी ने ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ऑनलाईन पोर्टल से सम्बन्धित प्रशिक्षण कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें उन्होने ऑगनबाड़ी केन्द्रों में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश सम्बन्धित को दिये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के अन्तर्गत शीघ्रता से पूर्ण कराये तथा ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पशुओं का शतप्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें उन्होने डीपीओ को निर्देश दिये कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय नही है उसकी सूची तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, मुख्य कृषि अधिकारी अजय कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व्योमा जैन, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर कुन्दन सिंह बिष्ट सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।।
error: Content is protected !!
Call Now Button