रुद्रपुर पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, पुलिस हिरासत में संदिग्ध अवस्था में वृद्ध बेहोश, हालत गंभीर।
सौरभ गंगवार
रुद्रपुर पुलिस के दरोगा पर रात्रि डेढ़ बजे वृद्ध को उसके घर से हिरासत में लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। पीड़ित की पत्नी मंजीत कौर ने रुद्रपुर पुलिस का दारोगा एस आई मोहन जोशी काफी समय से उनके पति का उत्पीड़न कर रहा है। उनके पति द्वारा उसके विरुद्ध उत्पीड़न का आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की गई है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 23–24 फरवरी 2024 की रात्रि करीब डेढ़ बजे रुद्रपुर पुलिस के एसआई मोहन जोशी द्वारा बिना किसी मुकदमे एवं वारंट के उनके पति गुरविंदर सिंह बाजवा को उनके घर से उठा लिया गया।पूछने पर बताया गया कि इनके द्वारा की गई शिकायत पर बयान लेने है। पुलिस रात्रि में ही उनके पति को पुलिस चौकी ले गई जहां उन्हें डराया धमकाया गया और उनका उत्पीड़न किया गया है, वह पुलिस के उत्पीड़न से बेहोशी की हालत में है। पुलिस ने उनके साथ क्या किया है, पुलिस बता नही रही है। पुलिस द्वारा मेरे पति को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।