Friday, October 18, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

किशोर न्याय अधिनियम,पॉक्सो पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सौरभ गंगवार

रुद्रपुर। आज दिनांक 08 फ़रवरी को जनपद ऊधम सिंह नगर के चित्धारकों हेतु किशोर न्याय अधिनियम,पॉक्सो अधिनियम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन से श्रीमती संगीता गौड़ तथा बब्बन द्वारा बाल देखरेख संस्थान,बाल कल्याण समिति,श्रम विभाग,शिक्षा विभाग,स्वाथ्य विभाग,महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग,पारा लीगल वालंटियर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सचिन पाठक एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा कार्यक्रम का डीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी हितधारकों को बच्चों के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने हेतु बताया गया प्रधान मजीस्ट्रेट द्वारा ngo एवं सिविल सोसाइटी को भी बच्चों के कल्याण के लिए अपनी भागीदारी निभाने की बात कही। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सभी हितधारको को अपने कर्तव्य किशोर न्याय अधिनियम के तहत करने हेतु कहा गया।

तथा इस कार्यशाला से हितधारको केक्षमता निर्माण में वृद्धि होना बताया गया प्रशिक्षण में श्रीमती संगीता गौड़,श्री बब्बन,श्रीमती प्रेमलता सिंह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,श्रीमती पुष्पा पाणु,विवेक तगड़ा,अजय जोशी सदस्य बाल कल्याण समिति,श्रीमती उमा,रजनीश पंत,राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button