Friday, October 18, 2024
Latest:
ऊधम सिंह नगर

श्रम विभाग और पुलिस ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान फड़, ठेली और ढाबा संचालकों को दी कड़ी हिदायत

सौरभ गंगवार

रूद्रपुर। श्रम विभाग कार्यालय के नजदीक बाल श्रम की शिकायत मिलने पर श्रम विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त सर्वेक्षण अभियान चलाकर ठेली, फड़ और ढाबों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान दुकानों पर कोई भी बाल श्रमिक काम करता हुआ नहीं पाया गया बता दें बीते दिनों एक समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित हुआ था कि श्रम विभाग कार्यालय से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक काम कर रहा है।

जिसका संज्ञान लेकर सहायक श्रमायुक्त के निर्देश पर बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत सर्वेक्षण अभियान चलाया गया सर्वेक्षण अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के साथ पुलिस विभाग से रेखा टम्टा, ममता बोहरा, चाईल्ड हेल्पलाईन से सुपरवाईजर बबीता स्वर्णकार, सुपरवाईजर स्मिता एवं अमित शामिल रहे टीम ने पुलिस लाईन और कलेक्ट्रेट परिसर के आस पास व्यापक सर्वेक्षण किया सर्वेक्षण के दौरान ढाबों, ठेली आदि का निरीक्षण करने पर कोई भी बाल श्रमिक कार्य करते नही पाया गया इस दौरान टीम ने समस्त फड़, ठेली, ढाबों के संचालकों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी बाल एवं किशोर श्रमिको से कार्य ना लें, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।।

error: Content is protected !!
Call Now Button