ऊधम सिंह नगर

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जेंडर सेंसिटाइजेशन को लेकर समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी किछा गौरव पांडेय , जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन , आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपद में गत २५ नवंबर से २३ दिसम्बर तक कुल 114 गतिविधियां आयोजित की गई हैं, जिसमे 31 shg के द्वारा , 27 महिला हेल्पलाइन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा तथा अन्य गतिविधियां सम्पादित की गई है। जिसमे कुल 15979 लाभार्थियों को जागरूक किया गया है। जनपद में विभिन्न विद्यालयों में तथा उद्योग में पॉक्सो , बाल सुरक्षा तथा महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं । साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा महिला समूह के माध्यम से आम महिलाओं को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है । ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 191 जेंडर प्लेज भी आयोजित की गई है तथा 507 sessions जेंडर बेस्ड वायलेंस पर रखे गए ।

जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को पोर्टल पर समस्त सूचनाए एक सप्ताह के भीतर भरते हुए अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान विशाखा दिवाकर , पुत्री स्वर्गवासी धर्मपाल सिंह , निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर , जिनको अनाथ बच्चों को राज्य सेवा में दिए गए क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत वन दरोगा के पद पर चयनित होने पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को उनके माध्यम से जेंडर सेंसिटाइजेशन हेतु रोल मॉडल के रूप में जनपद के विद्यालयों में भी मोटिवेशनल लेक्चर दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।।

error: Content is protected !!
Call Now Button