डायनेमिक गार्डन सिटी के ओनर पर मुकदमा दर्ज
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। किच्छा रोड स्थित डायनामिक गार्डन सिटी में प्लॉट आवंटन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि प्लॉट की पूरी रकम लेने के बाद भी बिल्डरों द्वारा न तो रजिस्ट्री की जा रही है और न ही पैसा वापस दिया जा रहा है। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल घुड़सवार नईम खान और मोहम्मद यार खान ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 के पूर्व डायनामिक गार्डन सिटी में प्लॉट संख्या 189 बुक करवाया था।
उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर और बैंक से कर्ज लेकर प्लॉट की कुल कीमत 28 लाख 11 हजार रुपये बिल्डरों को अदा की थी। पूरा भुगतान होने के बाद कंपनी द्वारा मार्च 2023 में अलॉटमेंट लेटर भी जारी कर दिया गया। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उस समय उक्त प्लॉट विकास प्राधिकरण और रेरा से स्वीकृत था। तहरीर के अनुसार, जब उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए बिल्डर सुधीर गुलाटी और मनीष अग्रवाल से संपर्क किया, तो वे टालमटोल करने लगे। करीब छह माह पूर्व सुधीर गुलाटी ने भरोसा दिया था कि यदि मार्च 2025 तक रजिस्ट्री नहीं हो पाई, तो वे वर्तमान बाजार दर के हिसाब से प्लॉट की कीमत या खरीद राशि का दोगुना पैसा वापस करेंगे।
आरोप है कि अब बिल्डर उनका फोन तक नहीं उठा रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने 15 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से, 50 हजार रुपये फोन पे और शेष 12 लाख 61 हजार रुपये नकद रूप में धीरज शर्मा और राजीव तिवारी के माध्यम से कंपनी को दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब न प्लॉट मिला और न ही पैसा, तो पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुधीर गुलाटी और मनीष अग्रवाल के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक संतोष कुमार द्वारा की जा रही है।।

