ऊधम सिंह नगर

रूद्रपुर में हथियारों का खुला प्रदर्शन सोशल मीडिया वायरल फोटो ने बढ़ाई पुलिस की सख्ती

रूद्रपुर में हथियारों का खुला प्रदर्शन

सोशल मीडिया वायरल फोटो ने बढ़ाई पुलिस की सख्ती

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। क्षेत्र में हथियारों का प्रदर्शन अब आम बात हो गई है। पुलिस की चेतावनी और सख्ती के बावजूद कुछ लोग अवैध हथियारों के साथ खुलेआम लाइसेंसी हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि आम जनता में भी डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा है।

बीते दिनों ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के रूप में सामने आया। फोटो में एक महिला अपने एक हाथ में पोनिया बंदूक और दूसरे हाथ में सिगरेट पकड़े दिखाई दे रही थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई और देखते ही देखते यह मामला पुलिस की संज्ञान में आया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। वायरल फोटो के बाद उन्होंने तुरंत जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ने मामले की जांच एसएसआई नवीन बुधानी और रंपुरा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा को सौंपी। महिला से पूछताछ के बाद पता चला कि पोनिया बंदूक मूल रूप से ग्राम लक्खा, शीशगढ़, बरेली और हाल में आवास विकास निवासी अनिल शर्मा की है। अनिल शर्मा ने ही महिला के साथ यह फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

शनिवार को पुलिस ने अनिल शर्मा को पोनिया बंदूक और एक कारतूस के साथ एफएसएल रोड से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही महिला का चालान पुलिस एक्ट के तहत किया गया। अनिल पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

यह मामला सिर्फ एक वायरल फोटो तक सीमित नहीं है। हथियारों का प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर उनका प्रसारण किस तरह कानून और समाज दोनों के लिए खतरा बन सकता है। जागरूक लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की तस्वीरें युवाओं के लिए अनुकरणीय व्यवहार के रूप में पेश हो सकती हैं। ऐसे मामलों में न केवल पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि आम जनता और विशेषकर युवाओं में हथियारों के दुरुपयोग और अपराध के खतरों के प्रति जागरूकता भी बढ़ानी चाहिए।।

error: Content is protected !!
Call Now Button