ऊधम सिंह नगर

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक: सीडीओ ने दिए निर्देश

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक: सीडीओ ने दिए निर्देश

– एमबीएडीपी एवं मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत स्थापित इकाईयों में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश।

– प्रधानमंत्री जनमन योजना में अपूर्ण आवास शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश।

– मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिक सामग्री अनुपात को 60:40 बनाए रखने के निर्देश।

– अमृत सरोवरों पर आजिविका गतिविधियों के संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास भवन सभागार में जनपद में संचालित विकास कार्यो की जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तारणपूर्वक समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होने योजनाओं के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 विधायक एवं मा0 सांसद के स्तर से योजनान्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से निर्धारित अवधि में आगंणन तैयार कर सभी कार्यवाही करते हुए समय से कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि एमबीएडीपी एवं मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत स्थापित इकाईयों में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के साथ ही मशीने स्थापित करते हुए संचालन की प्रक्रिया प्रारम्भ कराये उन्होने कहा कि परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण भी किया जायेगा उन्होने कहा कि समस्त प्रस्तावित योजनओं में भूमि उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लें उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना में बाजपुर के 14 एवं गदरपुर के 06 अपूर्ण आवास शीघ्र पूर्ण कराते हुए तृतीय किस्त के प्रस्ताव जनपद मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत सर्वे 2.0 में पात्रता का परीक्षण करते हुए हटाने का निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराये।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा (वीबी-जी राम जी) योजनान्तर्गत श्रमिक सामग्री अनुपात को 60.40 बनाये रखेगें उन्होने कहा कि अमृत सरोवरों पर आजिविका गतिविधियों के संचालन सुनिश्चितता करते हुए जिला मुख्यालय को सुचित करें उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत आरएफ, सीआईएफ दिये जाने, लखपति दीदी बनाये जाने, आजिविका गतिविधि बढ़ाये जाने हेतु निर्देश दिये उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनकल्याकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से समाज के अन्तिम वर्ग तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि ग्राम स्तर से जनपद स्तर तक कार्य के निष्पादन में कोई अनियमितता पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 

बैठक में परियोजना निर्देशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, खण्ड विकास अधिकारी असित आनंद, आतिया परवीन, शेखर जोशी, सीआर आर्या, संजय गांधी, परियोजना अर्थ शास्त्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डीपीएम रीप शुभांकर झा, डीटीई सौरभ सक्सेना, विपिन राणा एवं विकास खण्डों के ब्लांक मिशन मैनेजर एनआरएलएम, डीपीओ मनरेगा उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button