अमौली में शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा अभियान शुरू शीतकालीन अवकाश में ग्राम पंचायत अमौली में निःशुल्क शिक्षा पहल
रिपोर्ट। दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
शीतकालीन अवकाश अवधि के दौरान ग्राम पंचायत अमौली में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बच्चों एवं युवाओं के लिए अंग्रेजी, गणित, हिंदी एवं सामान्य ज्ञान की निःशुल्क कक्षाएँ दिनांक 01 जनवरी से पंचायत घर में संचालित की जा रही हैं।
इस शैक्षिक पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखना है।
इस शैक्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमौली के 35 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क अध्ययन कराया जा रहा है।
अवकाश अवधि के दौरान बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करने में श्री गिरीश चंद्र भट्ट, श्री सुरेश चंद्र भट्ट, श्री हिमांशु भट्ट एवं श्री मोहन चंद्र भट्ट द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।
इस पहल से क्षेत्र के सौरव भट्ट, भानु, हिमांशु, प्रियांशु, मयंक, गुंजन, दिया, कमल, बबलू, सोनू, अमित, कोमल, अंजू, हेमा, निशा, गोलू, सुमित, आरती, कविता एवं शांति सहित अनेक बच्चों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
साथ ही, प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
यह पहल ग्राम के बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है।।

