ऊधम सिंह नगर

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाकपा (माले) ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर के बाटा चौक पर भाकपा (माले) ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी को बचाने के आरोप में प्रदेश की भाजपा सरकार के पुतले को फूंका और सीबीआई जांच की मांग की।

आंदोलन के दौरान क्या कहा गया?

– भाकपा (माले) नेता अमनदीप कौर ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या में वीआईपी का हाथ होने की आशंका है
– ऑडियो रिकॉर्डिंग में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम और संगठन महामंत्री अजय कुमार का नाम सामने आया है
– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सीबीआई जांच नहीं होने देने का आरोप लगाया गया है।

मांग क्या है?

– उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच करवाई जाए
– वीआईपी के कॉल डिटेल रिकार्ड्स और मोबाइल लोकेशन की जांच हो
– ऑडियो रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच हो

पुतला फूंकने वालों में शामिल थे

– ललित मटियाली
– अमनदीप कौर
– ज्ञानी सुरेन सिंह
– उत्तम दास
– अनिता अन्ना
– माकपा के नेता जागीर सिंह
– विजय शर्मा
– प्रीति मौर्य
– मंजू कश्यप
– मोहनस्वरुप

error: Content is protected !!
Call Now Button