ऊधम सिंह नगर

अमोड़ी में 760 से अधिक नागरिकों को मिला विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत अमोड़ी में बहुद्देशीय जनसेवा शिविर आयोजित

दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

अमोड़ी में 760 से अधिक नागरिकों को मिला विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत अमोड़ी में बहुद्देशीय जनसेवा शिविर आयोजित

न्याय पंचायत स्वाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, अमोड़ी में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी एवं जनोन्मुखी योजना “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन एवं प्रशासन को सीधे आमजन के द्वार तक पहुँचाना, जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी, त्वरित एवं प्रभावी लाभ सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना रहा।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर सेवाएं प्रदान की गईं। कृषि विभाग द्वारा 62, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 33, पंचायती राज विभाग द्वारा 05, उद्यान विभाग द्वारा 15, समाज कल्याण विभाग द्वारा 04, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 09, खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा 17, श्रम विभाग द्वारा 19, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 158, आयुष विभाग द्वारा 114, होम्योपैथी विभाग द्वारा 118, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा 66 तथा सहकारिता विभाग द्वारा 26 लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

शिविर के दौरान 48 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं उनके आवेदन प्राप्त किए गए। कुल मिलाकर 764 से अधिक नागरिक विभिन्न विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं से लाभान्वित हुए। इसके साथ ही 30 से अधिक नागरिकों के आधार कार्ड संशोधन एवं यूसीसी पंजीकरण से संबंधित प्रकरणों पर भी कार्यवाही की गई।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री अनुराग आर्य द्वारा प्राप्त 99 शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना गया, जिनमें से 67 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील कार्यवाही सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

शिविर में वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित सेवाएं प्रदान की गईं। आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक परामर्श के साथ औषधियों का वितरण किया गया। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र परीक्षण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्त जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड संशोधन एवं केवाईसी की सुविधा दी गई।

इसके अतिरिक्त एसबीआई आरसेटी द्वारा स्वरोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण, सहकारिता विभाग द्वारा ऋण एवं सहकारी योजनाओं की जानकारी तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य परीक्षण सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्री श्याम नारायण पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चंदन सिंह बिष्ट, श्री सुंदर बोहरा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button