गुरु नानक एकेडमी में वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन, छात्रों ने कविता, भाषण व नाट्य प्रस्तुति से मोहा मन
सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान
मिलक रामपुर गुरु नानक एकेडमी मिलक में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के महान बलिदान को स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन विशेष शर्मा एवं उपाध्यक्ष रिजवान खान द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने वीर साहिबजादों के जीवन, साहस और बलिदान पर प्रभावशाली कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए।
विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक नाट्य प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया विद्यालय की एमडी मीनू मिश्रा एवं प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि “वीर साहिबजादों का बलिदान हमें सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।
वहीं उप प्रधानाचार्य अमित गंगवार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अमनजोत सिंह शासन, अकांक्षा गंगवार, अंजलि गंगवार, प्रगान्त पाण्डेय सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।।

