अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत दो घायल
सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान
मिलक। घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार देर रात की है । कोतवाली मिलक क्षेत्र के लोहा पट्टी-भागीरथ हाईवे पर हुई।
बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के तीन युवक शेखीपुरा निवासी सोनू, मालीपुरा निवासी छंगे और रतनपुरी निवासी 24 वर्षीय मुकेश खाना बनाने का काम करते हैं। वे तीनों लोहा पट्टी-भागीरथ हाईवे के किनारे स्थित एक मढ़ी के वार्षिक मेले में काम करने आए थे। काम समाप्ति के बाद वे रात में बाइक से घर लौट रहे थे।
उस समय घना कोहरा छाया हुआ था,।जिससे दृश्यता बेहद कम थी। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया। इस टक्कर के कारण तीनों सड़क पर गिर गए। गिरने के बाद पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन की चपेट में आकर मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू का दाहिना हाथ कट गया ।और बही छंगे का दाहिना पैर कट गया गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक मुकेश के परिजनों ने बताया कि वह अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार को गहरा आघात लगा है। मुकेश अपने पीछे दो छोटे बच्चों, पत्नी, बहन, छोटे भाई और बुजुर्ग मां को छोड़ गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों गंभीर घायल युवकों को इलाज के लिए भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना में शामिल अज्ञात वाहनो की तलाश शुरू कर दी है।

