ऊधम सिंह नगर

अवैध मिट्टी खनन में प्रशासन की कार्रवाई, दो वाहन सीज निर्मलनगर क्षेत्र में डेढ़ माह से खोदी जा रही थीं अवैध मिट्टी

दीक्षा गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

राजस्व विभाग ने अवैध मिट्टी खनन के मामले में छापेमारी कर दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर सीज कर दिया। इससे अवैध खनन कारोबारी में हड़कंप मच गया। पिछले डेढ़ माह से अवैध मिट्टी खनन का धंधा खुलेआम चल रहा था।
बृहस्पतिवार को तहसीलदार हिमांशु जोशी, पटवारी दीपक महर, पंकज चंद, रमेश सिंह अजय सिंह, रवि कुमार ने गोपनीय ढंग से शक्तिफार्म के निर्मल नगर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर दो ट्रैक्टर ट्रालियों को निर्मलनगर, रतनफार्म से कब्जे में ले लिया। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अवैध मिट्टी कारोबारी में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि सूखी नदी के निर्मलनगर क्षेत्र में पिछले डेढ़ माह से अवैध मिट्टी खनन का धंधा चरम पर है। इस क्षेत्र में ग्रुप बनाकर अवैध मिट्टी खनन का धंधा किया जाता हैं। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण अवैध मिट्टी खनन कारोबारी प्रशासनिक पकड़ से बच निकलते थे। आरोपियों ने पूरे क्षेत्र में मुखबिरों का नेटवर्क भी बिछा रखा था। लेकिन प्रशासन ने सूझबूझ और गोपनीय ढंग से अवैध खनन के गढ़ में छापेमारी कर वाहनों को पकड़ लिया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Call Now Button