रुद्रपुर में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए बैठक आयोजित
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने शनिवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में औद्योगीकरण को और अधिक बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए सभी अधिकारी उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य निर्देश
– उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
– सिंगल विण्डो सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
– निर्माणाधीन/नए मोबाइल टावरों के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
– मां पूर्णागिरि मेले के दौरान क्षेत्र एवं मार्गों में निर्बाध नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उद्योग प्रतिनिधियों के सुझाव
– एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज के फेज-2 में विद्युत आपूर्ति हेतु नये सब स्टेशन निर्माण कराने का अनुरोध किया।
– सितारगंज से एल्डिको सिडकुल तक सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण कराने जाने का अनुरोध किया।
– सिमला से मलसा, दरउ तक रोड चौड़ीकरण कराये जाने का अनुरोध किया।
– काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्वीकृत 132द केवी पावर सब स्टेशन की स्थापना किये जाने का अनुरोध किया।
बैठक में उपस्थिति
– उप जिलाधिकारी/आरएम सिडकुल रूद्रपुर मनीष बिष्ट
– आरएम सिडकुल सितारगंज रविन्द्र कुमार
– अधिशासी अभियंता विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी
– विवेक काण्डपाल
– क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सिंह
– महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार
– अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस दांगी
– एएस नेगी
– लोनिवि ओपी सिंह
– एनएचएआई इन्जिनियर तुषार गुप्ता
– जिला प्रर्यटन अधिकारी लता बिष्ट
– केजीसीसीआई से आरके गुप्ता
– अशोक बंसल
– एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा
– अन्य उद्यमी व अधिकारी

