Monday, December 22, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित, नेटवर्क सुदृढ़ीकरण व डिजिटल सेवाओं पर दिए गए निर्देश

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति, नेटवर्क विस्तार एवं डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई।

मुख्य निर्देश

– बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन/नए मोबाइल टावरों के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
– मां पूर्णागिरि मेले के दौरान क्षेत्र एवं मार्गों में निर्बाध नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
– डिजिटल सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।
– जिला पंचायत राज अधिकारी एवं बीएसएनएल द्वारा चिन्हित शैडो जोन की विसंगतियों को गंभीरता से लेते हुए बीएसएनएल के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे डीपीआरओ द्वारा उपलब्ध कराई जगहों में जाकर स्वयं उन्हें कॉल टेस्टिंग कर वास्तविक स्थिति का आकलन कराए और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

अन्य निर्देश

– सभी उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन शासकीय एवं अर्ध-शासकीय स्थलों—जैसे विद्यालय, पंचायत भवन, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) आदि—में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, उनकी सूची लोकेशन कोऑर्डिनेट सहित तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
– आधार अनुश्रवन/आधार केंद्रों सहित भारत नेट कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।

बैठक में उपस्थिति

– मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती
– जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री देवेंद्र पटवाल
– ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री तनुज रावल
– बीएसएनएल, एयरटेल के प्रतिनिधि
– अन्य विभागीय अधिकारी

error: Content is protected !!
Call Now Button