जनस्वास्थ्य जनजागरूकता रैली का भव्य आयोजन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर में 18 दिसंबर 2025 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य जनजागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. के. अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली का उद्देश्य
– स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनपद के प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाना।
– समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना।

रैली में शामिल हुए
– स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम, विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय एवं सराहनीय भागीदारी।
– सूरजमल नर्सिंग कॉलेज (250 छात्र-छात्राएं), एएनएमटीसी गदरपुर (50), वी-3 नर्सिंग कॉलेज (250), द्रोण नर्सिंग कॉलेज (150), जनता इंटर कॉलेज (100), सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, रुद्रपुर (100) सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के 200 छात्र-छात्राएं एवं 70 आशा कार्यकर्ताएं।
रैली का मार्ग
– गांधी पार्क से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए बालाजी द्वार तक निर्धारित किया गया, जहाँ से रैली पुनः गांधी पार्क में आकर संपन्न हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का संदेश
– डॉ. के. के. अग्रवाल ने मीडिया एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
– मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है और इसे लेकर समाज में किसी भी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए।
– युवाओं में बढ़ते नशे एवं तम्बाकू सेवन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इससे दूर रहने का आह्वान किया।
आभार
– स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों, आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।।

