डा. चंदौला ने श्रीमती हरदेवी सिरोही को दी श्रद्धांजलि
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उत्तराखण्ड आयुष परिषद के अध्यक्ष डॉ. केसी चंदौला ने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरेराम सिरोही की धर्मपत्नी श्रीमती हरदेवी सिरोही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने दिवंगत श्रीमती हरदेवी सिरोही के जीवन को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनके योगदान को याद किया। श्रद्धांजलि सभा में विमल चौधरी, हरेन्द्र बिष्ट, सुरेश परिहार, हरीश भट्ट, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, सी.पी. शर्मा, विजय मौर्या, जे.बी. सिंह, सुक्खा सिंह, गदरयाल सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। उपस्थित जनों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।।

