ऊधम सिंह नगर

विकास प्राधिकरण की कार्रवाई पर उभरा गहरा असंतोष

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रामनगर टैक्स बार ने विकास प्राधिकरण की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है। टैक्स बार के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने एक बैठक में विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का आरोप है कि विकास प्राधिकरण द्वारा निजी आवासों और गौशालाओं के निर्माण पर नोटिस भेजे जा रहे हैं, जो कि उचित नहीं है।

टैक्स बार की मांग

– ग्रामीणों के निजी आवासों और गौशालाओं को व्यावसायिक निर्माण की श्रेणी में न माना जाए।
– विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए।
– ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जाए।

कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात

टैक्स बार का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात करेगा और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से उत्पन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराएगा।

error: Content is protected !!
Call Now Button