ऊधम सिंह नगर

सिडकुल ढाल में कूड़े के ढेर में आग लगने से बड़ा संकट टला

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

विधायक शिव अरोरा की तत्परता से सिडकुल ढाल के पास हजारों परिवारों पर बड़ा संकट टल गया। कूड़े के ढेर में आग लगने से लोगों की आंखों में जलन, दम घुटने और उल्टी जैसी शिकायतें सामने आईं। विधायक ने स्वयं मौके पर खड़े होकर कूड़े के ढेर में लगी आग को पानी से बुझवाया।

आग लगने की घटना

सिडकुल ढाल से लगे क्षेत्रों में अचानक लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और दम घुटने जैसी शिकायतें सामने आने लगीं। लोगों ने दम घुटने के चलते घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया।

विधायक की कार्रवाई

विधायक शिव अरोरा ने एसडीएम/आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट से दूरभाष पर वार्ता की और उन्हें मौके पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट और एमएनए शिप्रा जोशी को निर्देश दिए कि कूड़े के ढेर आबादी के पास न हों और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

फायर ब्रिगेड की कार्रवाई

मुख्य फायर अधिकारी इशांत कटारिया ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग को बुझवाने का कार्य करवाया। आग पर काबू पाने के बाद विधायक ने कहा कि हजारों परिवारों की सुरक्षा के लिए कूड़े का स्थायी समाधान होना चाहिए।

error: Content is protected !!
Call Now Button