देश के हर घर में वोट चोरी की चर्चा वोट चोर – गद्दी छोड़ रेली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेस नेता 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मेदान चलने का आहवाहन
देश के हर घर में वोट चोरी की चर्चा
वोट चोर – गद्दी छोड़ रेली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेस नेता
14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मेदान चलने का आहवाहन
सुरज पाल टुडे हिंदुस्तान
आज कांग्रेस केम्प कार्यालय धमोरा में कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक हुई जिसमें 14 दिसंबर, 2025 को रामलीला मैदान, दिल्ली में वोट चोर – गद्दी छोड़ रेली में रामपुर से अधिक से अधिक संख्या में लोगो को ले जाने की रणनीति तेयार की और रेली को सफल बनाने के लिये सभी पदाधिकारियो की जिम्मेदारी तय की गई है।
पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खां ने कहा ‘वोट चोरी’ – लोकतंत्र के खिलाफ एक अपराध है, जिसे BJP और चुनाव आयोग मिलकर अंजाम दे रहे हैं। हमें साथ मिलकर इस ‘वोट चोरी’ को रोकना होगा- ये हर भारतीय का कर्तव्य है, उसकी जिम्मेदारी है। रेली को सफल बनाना हर कांग्रेसी की जिम्मेदारी है जनपद से 1000 कांग्रेस कार्यकर्ता रेली में शामिल होंगे और हर विधानसभा से 200 लोगो के ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा की भाजपा की वोट चोरी अब किसी से छुपी नहीं है. देश के हर घर में इस पर चर्चा हो रही है. उन्होंने दावा किया कि 14 दिसंबर की रैली में न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता, बल्कि बड़ी संख्या में देश के नागरिक भी राहुल गांधी को सुनने के लिए पहुंचेंगे. कांग्रेस का कहना है कि हर बूथ पर मतदाता कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में हैं।
इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां,ज़िला उपाध्यक्ष वेदराम यादव ,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दामोदर सिंह गंगवार,महेंद्र यदुवंशी,सभासद आसिव खां,पूर्व सभासद हसीब खां,शब्बन खां,प्रताप सिंह,वासिक अली,अकरम सुलतान,रियाज़ अहमद,साहिब हसन खां,फरमान ,इरफान,नासिर खां,जिवेन्द्र गंगवार,राजेश लोधी,संतोष कुमार,देवकीनंदन मौर्या,बद्रीप्रसाद मौर्य,सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।।

