ऊधम सिंह नगर

साधु संतों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने में साधु ने दी तहरीर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान

मिलक रामपुर 10 दिसंबर 2025 को नरहरी दास चेला बद्रीदास निवासी ग्राम गुलङिया घाट थाना मिलक जनपद रामपुर ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें आरोप है कि गुलड़िया गांव के निकट मढीं में कुछ साधु संत वर्षों से रह रहे हैं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनकरी थाना फतेहगंज प. जनपद बरेली निवासी विवेक सिंह उर्फ विवेक दास पुत्र गजराज सिंह तथा ग्राम गुलङिया के थाना मिलक जनपद रामपुर के धर्मपाल पुत्र राधेश्याम ज्ञानी पुत्र नारायण दास हरिद्वार पुत्र राधेश्याम तथा इनके साथ आए लगभग चार अज्ञात व्यक्ति द्वारा लंबे समय से मढी की भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है अभियुक्तो ने रात्रि के समय मढीं के परिसर में घुसकर वहां रखें सोने की मूर्ति पीतल के घंटे तांबे के बर्तन सहित लगभग रुपए 2 लाख के पॉपलर के पेड़ चोरी कर लिए घटना पूर्णता पूर्व नियोजित चोरी एवं संगठित अपराध की श्रेणी में आती है आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को अभियुक्त गण पुनः मढीं की भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से आए तथा वहा निवास कर रहे साधु संतों पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया उन्होंने शिकायतकर्ता नर हरिदास पर अवैध तमंचे से गोली चलाई सौभाग्य बस गोली न हरिदास के कुछ दूरी से होती हुई गोली चल गई और वह वाल वाल बच गए इसके अतिरिक्त अभियुक्तो ने साधु संतों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विरोध करने पर मारपीट कर डाली मारपीट के दौरान एक साधु का हाथ भी फैक्चर हो गया तथा अभियुक्तो द्वारा धोखाधड़ी जालसाजी एवं षडयंत्र पूर्वक मढीं की भूमि को अपने नाम दर्ज करने का भी गैर कानूनी प्रयास किया गया है अत्यंत गंभीर एवं दंडनीय अपराध है आरोपियों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा मढी पर साधु संतों की सुरक्षा के लिए पुलिस की भी व्यवस्था की जाए भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी जिसमें जो भी दोषी होगा उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button