Saturday, December 27, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

38 वर्षीय युवक की अज्ञात बाहन की टक्कर से मौत

सुरज पाल/टुडे हिंदुस्तान

मिलक रामपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरैनिया खुर्द निवासी भूप सिंह पुत्र बेदराम उम्र लगभग 38 वर्ष दिनांक 4 दिसंबर 2025 को भूप सिंह मुरादाबाद से किसी बाहन से उतरे और अपने गांव के कुछ दूरी पर उदयपुर की पुलिया पर किसी अज्ञात बाहन ने भूप सिंह के लगभग रात्रि 11:00 बजे टक्कर मार दी और मौके पर ही मौत हो गई आने जाने वाले राहगीरों ने मृतक की पहचान भूप सिंह पुत्र वेदराम निवासी ग्राम पुरैनिया खुर्द के रूप में की सूचना पर मृतक के परिजन तथा पुलिस घटना स्तल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामभर शव पीएम के लिए भेज दिया मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है

error: Content is protected !!
Call Now Button