पंडित राम सुमेर शुक्ल पुण्यतिथि कार्यक्रम में भोजन की मची लूट
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। पंडित राम सुमेर शुक्ल की पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित स्मृति सम्मान समारोह में व्यवस्था की पोल खुल गई कार्यक्रम समाप्त होते ही हालात इस कदर बिगड़े कि भोजन वितरण पूरी तरह अराजकता में बदल गया।
छोटा हाथी वाहन में लाए गए भोजन के पैकेटों पर लोगों का ऐसा हुजूम टूट पड़ा कि देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई हालत यह रही कि कुछ लोग वाहन पर चढ़ गए और ऊपर से ही अपने परिचितों को पैकेट उछालकर देने लगे वाहन को चारों ओर से घेरकर पैकेट छीनने की होड़ मच गई, जबकि पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे।
काफी देर तक यह अव्यवस्था जारी रही और कोई भी अधिकारी या आयोजक स्थिति संभालने आगे नहीं आया कार्यक्रम में शालीनता और प्रबंधन की जिस उम्मीद के साथ लोग पहुंचे थे, वह अराजक दृश्यों के बीच ध्वस्त हो गई इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिससे आयोजन व्यवस्था पर सवाल और तीखे हो गए हैं।।

