घरेलू क्लेश के चलते पतिनें की पत्नी की गला दबाकर हत्या मौके से पति गिरफतार, समाजसेवी सुशील गाबा एवं कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा मौके पर
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर- रूद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र वार्ड 32 की दुर्गा कालोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा कालोनी में अनिल राम अपनी पत्नी मधु के साथ पप्पू लाला के मकान में किराये पर रह रहा था। अनिल की शादी पांच वर्ष पूर्व मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी मधु से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था, इसके चलते ही दोनों अपने परिवार से अलग किराये के मकान में रह रहे थ। इस दंपत्ति में प्रातः काल से ही गृह क्लेश चल रहा था। पत्नी मधु नें पड़ोस में ही रहने वाली अपनी सहेली को इसकी जानकारी दी कि उसका पति उससे मारपीट कर रहा है। सहेली नें मधु के घर आकर दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया। दो घंटे बाद जब सहेली पुनः दंपत्ति के घर खाना लेकर पहुंची तो उसने मधु को बेहोश पाया। उसकी चीखपुकार सुनकर पास पड़ोस वाले एकत्र हो गये। उन्होनें पुलिस को सूचना देने के साथ ही स्थानीय कांग्रेसी नेता मोहन खेड़ा तथा समाजसेवी सुशील गाबा को सूचना दे दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो मृतका का पति अनिल भी मौके पर पहुंच गया और पछतावे के मारे फूट फूट कर रोने लगा। पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार व फोरेंसिक टीम ने आकर मौका मुआयना किया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
स्माजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि इस घटना से स्पष्ट है कि क्रोध एक शक्तिशाली भावना है और अगर इसे उचित तरीके से नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह आपके और आपके करीबी लोगों के लिए विनाशकारी परिणाम ला सकता है। अनियंत्रित क्रोध बहस, शारीरिक झगड़े, शारीरिक दुव्र्यवहार, हमले और अपूर्णनीय क्षति का कारण बन सकता है।
कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा नें कहा कि इस दुखद घटना से सभी हतप्रत है। हम सबको अपने कोध पर नियत्रंण रखना चाहिये।।

