Wednesday, November 12, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

रूद्रपुर में फिर कलंकित हुआ शिक्षा का मंदिर – डिग्री कालेज परिसर में रंगरेलियां मनाने का वीडियो वायरल – कालेज के अनुशासन की उड़ रही धज्जियां, उठे सवाल

रूद्रपुर में फिर कलंकित हुआ शिक्षा का मंदिर

– डिग्री कालेज परिसर में रंगरेलियां मनाने का वीडियो वायरल

– कालेज के अनुशासन की उड़ रही धज्जियां, उठे सवाल

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान

रूद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में छात्र और छात्र की रंगरेलियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कालेज एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। वीडियो वायरल होने से कालेज प्रशासन में हड़कंप मचा है। 

जानकारी के अनुसार, रामपुर रोड स्थित सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय के परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में महाविद्यालय परिसर की झाड़ियों में एक युवक और युवती अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में दोनों का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन युवक को छात्र नेता बताया जा रहा है, जो छात्र संघ चुनाव भी लड़ चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद कालेज प्रशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं, खासकर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और महाविद्यालय के अनुशासन को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस मामले ने छात्रों और अभिभावकों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। 

कालेज प्रशासन ने फिलहाल इस वीडियो को फेक वीडियो करार दिया है और कहा है कि वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच की जा रही है। इस मामले ने महाविद्यालय परिसर में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर बहस भी छेड़ दी है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वायरल वीडियो न केवल प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की छवि को नुकसान पहुँचाते हैं, बल्कि छात्रों में अनुशासन हीनता को भी बढ़ावा दे सकते हैं। बताया जाता है कि करीब दो माह पहले भी इसी तरह का प्रकरण सामने आया था,जिसमें एक छात्र और छात्रा को रंगरलियां मनाते पकड़ा गया जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामले को दबा दिया गया। कालेज की एक पूर्व छात्रा ने भी बीते दिनों छात्र संघ के एक पदाधिकारी और उसके साथियों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया था। इससे पहले छात्र संघ चुनाव के दौरान सरेआम हाईवे पर फायरिंग को लेकर भी कालेज चर्चाओं में रहा था। अब वीडियो वायरल होने से एक बार फिर शिक्षा का यह मंदिर सुर्खियों में आ गया है। 

जानकारों का कहना है कि कालेज कालेज परिसर में बाहरी तत्वों का भी आना जाना लगा रहता है, जिन पर कोई अंकुश नहीं है। मौजूदा प्राचार्य कालेज में अनुशासन बनाये रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं।।

error: Content is protected !!
Call Now Button