किसान मेले में जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार कृषि नवाचार में रचा नया कीर्तिमान
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में रूद्रपुर के नामी गिरामी प्रतिष्ठान जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज ने अपनी उच्च तकनीकी दक्षता, अभिनव सोच और उत्कृष्ट प्रस्तुति के दम पर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार हासिल किया।
कंपनी की समर्पित टीम ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य आयोजन के दौरान हजारों किसानों, वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों के समक्ष अपने कृषि उपकरणों की कार्यकुशलता और नवाचार को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनके स्टॉल पर उमड़ी भीड़ और सराहना इस बात का प्रमाण थी कि जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज किस तरह से किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप अत्याधुनिक समाधान प्रस्तुत कर रही है।
पिछले ढाई दशक से कृषि क्षेत्र में सक्रिय जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज छोटे और मध्यम स्तर के किसानों के लिए उपयोगी उपकरणों जैसे रोटावेटर, थ्रेशर और हाइड्रोलिक ट्रेलर का निर्माण कर रही है। इन सभी उत्पादों को खेतों की भारतीय परिस्थितियों और किसानों की आर्थिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
कंपनी की सबसे बड़ी पूंजी उसकी मेहनत, भरोसा और गुणवत्ता के प्रति निष्ठा है। जय गुरुदेव परिवार का निरंतर प्रयास रहा है कि किसानों को ऐसे यंत्र और तकनीक मुहैया कराई जाएं, जो न केवल खेती को आसान बनाएं, बल्कि उत्पादन लागत को भी कम करें और उपज में वृद्धि हो।
कंपनी के संस्थापक निदेशक का मानना है कि भारत का भविष्य आत्मनिर्भर किसान में है, और उसी दिशा में काम करते हुए जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज हर वर्ष तकनीक और गुणवत्ता के नए मानदंड स्थापित कर रही है। उनका फोकस केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि किसानों की सेवा और उन्नति है।
मेले की मेजबानी करने वाले कृषि विश्वविद्यालय के मंच पर जब जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज को यह सम्मान प्रदान किया गया, तो यह पल न केवल कंपनी के लिए गौरवपूर्ण था, बल्कि उन किसानों के लिए भी प्रेरणादायक था जो लगातार कृषि क्षेत्र में बदलाव और तकनीकी उन्नयन की उम्मीद रखते हैं।।