फिर विवादों में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल – ठुकराल का घमंड नहीं हो रहा कम – रम्पुरा में कोली समाज फूंका पुतला दहन
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
फिर विवादों में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
– ठुकराल का घमंड नहीं हो रहा कम
– रम्पुरा में कोली समाज फूंका पुतला दहन
रूद्रपुर। सियासत में अक्सर अपने बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला सीधे समाज की अस्मिता और सम्मान से जुड़ा है। रम्पुरा क्षेत्र के कोली समाज ने ठुकराल पर एक युवक से मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर समाज में जबरदस्त आक्रोश है। विरोध स्वरूप कोली समाज के लोगों ने ठुकराल का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार, रम्पुरा निवासी मोहित कोली नामक युवक के साथ पिछले दिनों बंटी चौराहा के पास रात्रि में पूर्व विधायक ठुकराल और उनके भाई द्वारा कथित रूप से मारपीट की गई स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस दौरान ठुकराल ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुईं मोहित कोली को लेकर समाज के लोग कहते हैं कि वह शांत स्वभाव का, मिलनसार और विवादों से दूर रहने वाला युवक है। ऐसे युवक के साथ सरेआम मारपीट और अपमानजनक व्यवहार को कोली समाज ने गंभीरता से लिया है।
वार्ड 22 की पार्षद रीना देवी के पति चन्द्रसेन चंदा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति दस वर्षों तक जनता के वोटों से विधायक रहा, आज उसी क्षेत्र के भोले-भाले युवक को सरेआम पीटता है और उसे जातिगत अपमान का शिकार बनाता है, यह समाज और लोकतंत्र दोनों के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ठुकराल के अहंकार और दंभ ने पहले भी उन्हें विवादों में घेरा है, लेकिन अब कोली समाज इस बार चुप नहीं बैठेगा पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ठुकराल का विवादों से पुराना नाता
पूर्व विधायक ठुकराल पहले भी कई बार अपने आक्रामक रवैये, विवादास्पद बयानों और व्यवहार के चलते चर्चाओं में रहे हैं। कई बार उनके आडियो और वीडियो क्लिप भी वायरल हो चुके हैं। अपनी बदजुबानी को लेकर भाजपा से निष्कासित होने के बाद भी उनकी राजनीतिक शैली में कोई बदलाव नहीं आया है। उनके खिलाफ पहले भी सामाजिक और राजनैतिक स्तर पर कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। अब एक बार फिर समाज के बीच जनप्रतिनिधि की छवि को धूमिल करने वाला कृत्य सामने आया है, जिससे रम्पुरा क्षेत्र की जनता और विशेष रूप से कोली समाज में भारी नाराज़गी है।
कोली समाज ने फूंका ठुकराल का पुतला
रम्पुरा में कोली समाज के साथ हुई घटना के विरोध में रम्पुरा के कटोरी मंदिर के पास बड़ी संख्या में कोली समाज के लोग एकत्रित हुए और राजकुमार ठुकराल का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ठुकराल अपनी राजनीतिक हैसियत और दबंग छवि का गलत इस्तेमाल कर समाज के लोगों को डराने और दबाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस घटना में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज आगे और बड़ा आंदोलन करेगा पुतला दहन करने वालों में डॉ. महेश कोली, राज कोली, सुदामा कोली, राजकुमार कोली, त्रिलोक कोली, सोनू कोली, हरदेव कोली, रामचरण, सूरज, अमित कुमार, राजकिशोर, बाबू राम, अरविंद कोली, मुकेश कुमार, वीरेंद्र पाल समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग और युवा शामिल हुए।।