Tuesday, October 14, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

इंद्रा चौक से डीडी चौक तक चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ कल विधायक शिव अरोरा के प्रयास लाए रंग, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 35 करोड़ की परियोजना

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

इंद्रा चौक से डीडी चौक तक चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ कल

विधायक शिव अरोरा के प्रयास लाए रंग, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 35 करोड़ की परियोजन

रुद्रपुर। शहरवासियों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। इंद्रा चौक से लेकर डीडी चौक तक बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ बुधवार, 10 सितंबर को रोडवेज बस अड्डे के सामने आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इस बहुचर्चित परियोजना का शिलान्यास पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सांसद अजय भट्ट की उपस्थिति में संपन्न हो चुका है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा स्वयं मौजूद रहेंगे और विधिवत रूप से निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे। इस परियोजना के पहले चरण के अंतर्गत इंद्रा चौक से डीडी चौक तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 8 करोड़ से अधिक है।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा चौक से डीडी चौक तथा डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक विस्तृत प्रस्ताव सौंपा था। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसे अपनी घोषणाओं में सम्मिलित किया और तत्पश्चात शासनादेश जारी कर 35 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई।

हाल ही में रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित निवेश महोत्सव कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का औपचारिक शिलान्यास हुआ था।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि इंद्रा चौक से डीडी चौक तक के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण कार्य के पहले चरण की शुरुआत निश्चित रूप से शहर की तस्वीर को बदलेगी। ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलने के साथ ही यह क्षेत्र अब और अधिक सुव्यवस्थित एवं आकर्षक नजर आएगा।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट के दूरदर्शी विकासात्मक दृष्टिकोण का परिणाम है। विधायक अरोरा ने दोनों जनप्रतिनिधियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह परियोजना साकार हो पा रही है।

शहर के हृदयस्थल माने जाने वाले इंद्रा चौक से डीडी चौक तक की यह सड़क वर्षों से जाम की समस्या से ग्रस्त रही है। चौड़ीकरण के बाद यहां यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही सौंदर्यकरण कार्य के बाद यह मार्ग न केवल अधिक सुरक्षित होगा, बल्कि शहर की छवि को भी नया रूप देगा।।

error: Content is protected !!
Call Now Button