क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी जसविंदर कौर पर फर्जी हाई स्कूल प्रमाण पत्र लगाने का आरोप , परिजनों पर भी गिर सकती गाज,पुलिस मामले की जांच में जुटी
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। गदरपुर तहसील क्षेत्र के विजय नगर तृतीय ग्रामसभा में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई जसविंदर कौर पत्नी दलजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं। जहां द्वारा निर्वाचन आयोग में प्रस्तुत किया गया हाई स्कूल का प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से फर्जी व कूट रचित बताया जा रहा है।
इस मामले में एक स्थानीय निवासी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में जसविंदर कौर के पुत्र करण रंधावा और भतीजे गगनदीप सिंह की भी संलिप्तता है।
प्रार्थी के अनुसार, उक्त तीनों व्यक्तियों ने साजिश के तहत फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार कराया और उसका प्रयोग कर निर्वाचन आयोग को गुमराह किया। यह न केवल धोखाधड़ी है, बल्कि जनमानस व लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ भी बड़ा धोखा है।
तहरीर में मांग की गई है कि जसविंदर कौर, करण रंधावा और गगनदीप सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी की उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है।।