Tuesday, July 22, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

रेनू गंगवार के धुआंधार प्रचार से विरोधियों के हौंसले पस्त बीस वर्षों की विकास यात्रा और जनसमर्थन से मिली ताकत

रेनू गंगवार के धुआंधार प्रचार से विरोधियों के हौंसले पस्त

बीस वर्षों की विकास यात्रा और जनसमर्थन से मिली ताक

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रूद्रपुर। बरा भंगा जिला पंचायत सीट से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रेनू गंगवार एक बार फिर चुनावी समर में हैं। उनके धुआंधार प्रचार अभियान ने क्षेत्र की चुनावी सरगर्मी को चरम पर पहुंचा दिया है, वहीं विरोधी खेमों में हलचल बढ़ गई है। रेनू गंगवार के समर्थन में क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभाएं, पैदल जनसंपर्क लगातार जारी है।

रेनू गंगवार के चुनाव प्रचार की कमान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने स्वयं संभाल रखी है। प्रचार के दौरान उन्हें युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं एवं सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। गौरतलब है कि गंगवार परिवार का जिला पंचायत राजनीति में पिछले दो दशकों से वर्चस्व रहा है। वर्ष 2003 में स्व. श्रीमती सुशीला गंगवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालकर इस सफर की शुरुआत की थी इसके बाद ईश्वरी प्रसाद गंगवार एवं फिर रेनू गंगवार ने लगातार इस पद पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई रेनू गंगवार अब एक बार फिर भंगा सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं और उनकी सक्रियता ने पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचलें तेज कर दी हैं।

जनसंपर्क अभियान के दौरान सुरेश गंगवार लगातार पिछले बीस वर्षों के विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमारे परिवार का हिस्सा है। जिन सड़कों पर कभी जलभराव और कीचड़ की समस्या थी, आज वहां सीसी रोडें चमक रही हैं। बिना किसी भेदभाव के हर गांव में विकास की गंगा बहाई गई है। हमने न कभी जातिवाद किया, न परिवारवाद, और न ही धर्म के नाम पर राजनीति की। कौमी एकता ही हमारी प्राथमिकता रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ विरोधी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर और दुष्प्रचार के माध्यम से गंगवार परिवार की लोकप्रियता को कम करना चाहते हैं, परंतु जनता सब जानती है और समय आने पर जवाब भी देना जानती है।

जनसभा के दौरान सुरेश गंगवार ने क्षेत्रवासियों से रेनू गंगवार के चुनाव चिह्न ‘कप-प्लेट’ के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि, कुछ लोग षडयंत्र कर इस रास्ते को रोकना चाहते हैं, लेकिन हमें जनता का आशीर्वाद प्राप्त है और बीते वर्षों का विकास हमारे साथ है। यह चुनाव विकास बनाम भ्रम का है, और जनता विकास के साथ खड़ी है।

जनसैलाब बन रहा रेनू गंगवार के समर्थन में लहर

रेनू गंगवार के प्रचार में उनके परिवारजनों के साथ समर्थकों की टोलियां सुबह से लेकर देर शाम तक जुटी हैं। ग्रामीण अंचलों में उनका जनसंपर्क अभियान बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में चुनावी सभाओं में भाग लेकर गंगवार परिवार के प्रति अपनी आस्था और समर्थन जाहिर कर रहे हैं। भंगा सीट पर अब मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है, लेकिन प्रचार की आक्रामकता और जनसंपर्क के आधार पर रेनू गंगवार का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है। वहीं, गंगवार परिवार को मिली स्थानीय स्तर पर गहरी पैठ और बीते वर्षों के विकास कार्य इस चुनाव में उनकी बड़ी ताकत मानी जा रही है।-

error: Content is protected !!
Call Now Button