स्वः यशवंत मिश्रा की पुण्यतिथि पर परिजनों ने उन्हें याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की
सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान
रूद्रपुर। किच्छा क्षेत्र के छोटे से ग्राम प्रतापपुर में जन्म लेकर राजनीति में पैर रखने वाले स्वर्गीय यशवंत मिश्रा की आज पुण्यतिथि है। पुण्यतिथि पर परिजनों ने उन्हें याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की है।
स्वः मिश्रा के पुत्र विपिन मिश्रा और नितिन मिश्रा ने पिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए बताया कि वह किसानों के मसीहा थे उन्होंने जनपद में भाजपा को मजबूत करने का काम किया था 2016 में दुनिया छोड़कर गए मिश्रा जी का जन्म 20 जुलाई सन् 1960 को ग्राम प्रतापपूर में हुआ जो वर्तमान में किच्छा विधानसभा में है।
डिग्री_कॉलेज से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे ।
1985: युवक मंगल दल में सक्रिय रहे। सरल व्यक्तित्व के धनी, ऊर्जावान, मृदुभाशी और न्यायप्रिय से थे मिश्रा जी अपना पूरा जीवन आम जन मानस व किसान हितों को समर्पित कर देने वाले पूर्व में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रहे किसान बन्धू की बैठक को दिशा देने व सूचारू रूप से चलाने का भी श्रेय इनको जाता हैं।
2010-2011 राज्य बीज संस्था के सदस्य रहे।
2011-2015 जिला आत्मा परीयोजना के अध्यक्ष पद पर रहे। स्वः मिश्रा हमेशा हम लोगो के साथ है और जहां भी आये जाये लोग के साथ बैठे आपके किये हुए कार्य की प्रशंशा करें बिना लोग नहीं रुकते ज़िस्से एक ऊर्जा मिलती है ।