भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच मेडिकल कॉलेज में आपातकाल अभ्यास तेज , प्राचार्य डॉ. शाही बोले हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार
– आपातकाल स्थिति में मेडिकल कॉलेज से निकासी और सुरक्षा उपायों को लेकर चार सदस्यीय टीम के साथ रैपिड रिस्पांस टीम का गठन
– प्राचार्य डॉ. शाही ने प्रमुख अधीक्षक को अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
– साथ ही एसएसपी को समय-समय पर विशेषज्ञ की ओर से मॉक ड्रिल कराए जाने के लिए लिखा पत्र
– प्राचार्य डॉ. शाही ने बताय स्थिति सामान्य होने तक समस्त चिकित्सकीय स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द
अभिषेक शर्मा/टुडे हिंदुस्तान
रुद्रपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए देश भर में सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर हैं। संभावित युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी के तहत शनिवार को पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को युद्धकालीन आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इस विशेष अभ्यास में फायर का मॉक ड्रिल कराया गया, जिसमें डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस ड्रिल के दौरान यह सिखाया गया कि अगर युद्ध जैसी परिस्थिति में अस्पताल पर हमला हो जाए या आग लग जाए, तो मरीजों को सुरक्षित कैसे निकाला जाए और फौरन प्राथमिक चिकित्सा कैसे दी जाए।
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच मेडिकल कॉलेज में आपातकाल अभ्यास तेज , प्राचार्य डॉ. शाही बोले हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की छत पर रेड क्रॉस का साइन बड़े स्तर पर बनाया गया है ताकि युद्ध की स्थिति में दुश्मन देश के हमलों से अस्पताल की पहचान सुरक्षित रहे और किसी प्रकार की बमबारी या हमले से इसकी रक्षा हो सके। रेड क्रॉस का यह प्रतीक चिन्ह अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अस्पतालों को सुरक्षा प्रदान करता है।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि युद्ध की स्थिति में किस प्रकार सीमित संसाधनों के बीच अधिकतम मरीजों को बचाया जा सकता है। इसके लिए “ट्रायाज सिस्टम” की भी ट्रेनिंग दी गई, जिससे यह तय किया जा सके कि किस मरीज को प्राथमिक इलाज की जरूरत है।
प्राचार्य डॉ. शाही ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य केवल तैयारियों की जांच करना ही नहीं बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों में आत्मविश्वास पैदा करना भी है, ताकि वे संकट की घड़ी में घबराएं नहीं और प्रोफेशनल तरीके से कार्य करें।।