Thursday, November 13, 2025
Latest:
ऊधम सिंह नगर

बांग्ला समाज के मशहूर भागवत कथा वाचक श्री श्याम जी महाराज का हुआ आकस्मिक निधन, सर्वसमाज में शोक की लहर

सौरभ गंगवार/टुडे हिंदुस्तान 

रुद्रपुर। बांग्ला समाज के मशहूर भागवत कथा वाचक श्री श्याम जी महाराज (45) का विगत रात्रि ऐम्स ऋषिकेश में आकस्मिक निधन हो गया। श्री श्याम जी विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

आज गमगीन मोहाल मैं शिव नगर स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहा पर उनके बेटो ने उन्हें मुखाग्नि दी।

समाजसेवी सुशील गाबा ने दिवंगत स्वर्गीय कथा वाचक श्याम जी महाराज को अपने श्रद्धासुमन भेंट किए और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

श्री गाबा ने कहा कि श्री श्याम जी महाराज के सुमधुर कंठ से निकलने वाली भागवत कथाओं को सुनकर सभी के मन में बहुत शीतलता और शांति आती थी । श्रद्धालु देर तक उनकी कथाकों एकटक सुनते थे और धर्म लाभ उठाते थे। आज स्वर्गीय श्याम जी महाराज के आकस्मिक निधन से बांग्ला समाज के साथ साथ सर्व समाज को भी छति पहुंची है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

इस दौरान पूर्व पार्षद दिलीप अधिकारी, समाज सेवी प्रदीप ढाली, रोबिन विस्वास, पार्षद शुभम दास, पूर्व पार्षद मोनू निषाद, अमित सरकार, गौतम घरामी, आनंद शर्मा, आशीष बाला, अभिमन्यु साना, सुब्रत विस्वास, गणेश सरकार, अखिल विस्वास, सतनाम सिंह, विकास मलिक, विश्वजीत मंडल, सुशील भगत, आदि सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।।

error: Content is protected !!
Call Now Button